उदयपुर,(ARLive news)। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भले ही ब्रिटेन से इंडिया आ रही सभी फ्लाइट्स को रोक लगा दी गयी हो, लेकिन रोक से पहले जो एनआरआई और यात्री आ चुके हैं, उनके कोरोना संक्रमित होने का डर और उनमें कोरोना की नयी स्ट्रेन होने की आशंका से सभी खौफजदा है।
ब्रिटेन से लौटे 5 एनआरआई की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से उदयपुर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गयी। ब्रिटेन के कोरोना स्ट्रेन का इतना खौफ होने के बावजूद वहां से उदयपुर लौटे 14 एनआरआई अभी भी बचे हैं, जिनके कोरोना सैंपल नहीं लिए जा सके हैं। संक्रमित मिले एनआरआई के सैंपल की दोबारा जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि ये कोरोना के नयी स्ट्रेन से संक्रमित तो नहीं हैं। यहां एक चिंता का विषय यह भी है कि ब्रिटेन से उदयपुर लौटे 29 एनआरआई में प्रशासन 8 एनआरआई तक तो गलत पता होने के कारण पहुंच ही नहीं पायी है। जब प्रशासन उन तक पहुंचा ही नहीं है तो उनके कोरोना की जांच भी नहीं हुई है और वे सभी के बीच कोरोना संक्रमण का खतरा लेकर घूम रहे होंगे।
ब्रिटेन से लौटने के बाद जांच से पहले ही 1 एनआरआई शहर से बाहर तक चला गया
उदयपुर प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूके से लौटे 44 यात्रियों की सूचि उन्हें प्राप्त हुई थी। इस सूचि को जब सत्यापित किया गया तो 15 नाम ऐसे थे जो दो बार सूचि में शामिल हो गए थे। ऐसे में वास्तविकता में उदयपुर 29 यात्री ही ब्रिटेन से लौटे हैं।
प्रशासन ने इन 29 यात्रियों में 21 को ट्रेस कर लिया है। 8 यात्रियों के पते गलत होने के कारण प्रशासन इन तक नहीं पहुंच सका है। ट्रेस हुए 21 यात्रियों में प्रशासन मात्र 15 के ही सैंपल ले सका है। 6 एनआरआई ऐसे भी हैं, जिन्हें ट्रेस तो कर लिया गया है, लेकिन उनके कोरोना सैंपल अभी तक नहीं लिए जा सके हैं, इन 6 में 1 यूके वापस लौट चुका है, तो 2 शहर से बाहर हैं।