जयपुर,(ARLive news)। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।
कर्नल बैंसला के बेटे विजय ने बताया कि बुधवार रात उन्हें सांस लेने और छाती में तकलीफ होने के बाद आज हिंडौन से जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. सुधीर भंडारी ने उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया। यहां उनके सीटी स्कैन सहित अन्य जांच करवाई गई हैं। गौरतलब है कि कर्नल बैंसला गुर्जर आंदोलन के दौरान करीब डेढ़ माह पहले कोरोना पॉजीटिव हो गए थे।