जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में एक सप्ताह बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 से कम होकर 2765 आयी है। वहीं राज्य में 19 संक्रमितों की मौत हुई है, जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौतें के आंकड़ों में शामिल है। राज्य में अभी 28751 एक्टिव केस हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 262805 हो गयी है।
आज सर्वाधिक जयपुर में 627, जोधपुर में 449, कोटा में 219, अलवर में 179, अजमेर में 115, उदयपुर में 110, भीलवाड़ा में 108 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर में 872 एक्टिव केस
उदयपुर जिले में आज 110 संक्रमितों की पुष्टि हुई, इससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 9071 हो गयी है। 872 एक्टिव केस हैं, इसमें 641 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। उदयपुर शहर में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज मिले 110 संक्रमितों में 93 तो शहरी क्षेत्र से हैं।
