जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 3180 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं आज 19 संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 56 हजार 947 हो गयी है। इसमें 27302 एक्टिव केस हैं।
राजस्थान में आज सर्वाधिक जयपुर में 630, जोधपुर में 517, कोटा में 260, अजमेर में 200, अलवर में 152, उदयपुर में 132, बीकानेर में 127, भीलवाड़ा में 108 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर में 132 संक्रमितों के साथ कुल 8834 संक्रमित हो गए हैं। यहां चिंता का विषय है कि एक्टिव केस की संख्या 800 हो गयी है। हालां कि इसमें 609 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं।