जयपुर (ARLive News)। राजस्थान में कोरोना रोज नये रिकार्ड बना रहा है। त्योहार और चुनावी सीजन के बाद कोरोना संक्रमण तेजी से बढता जा रहा है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गये, सोमवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
रघु शर्मा को जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह ने बताया कि मंत्रीजी को हल्का सा बुखार है। उन्हें कोरोना से संबंधित अन्य लक्षण जैसे सांस में तकलीफ, स्वाद का बिगड़ना नहीं है। उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।