जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज फिर लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 से पार रही है। आज राज्य में 3232 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य में आज 18 संक्रमितों की मौत हुई है, इसमें जयपुर और जोधपुर में 4-4 संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 247168 हो गयी है, इसमें 24116 एक्टिव केस हैं। वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 2181 की मौत हो चुकी है।
राज्य में आज सर्वाधिक जयपुर में 599, जोधपुर में 435, अलवर में 276, कोटा में 275, अजमेर में 187, बीकानेर में 182, भीलवाड़ा में 160, नागौर में 134, श्रीगंगानगर में 102 और उदयपुर में 100 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
उदयपुर संभाग के उदयपुर में 100, चित्तौड़गढ़ में 47, प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद में 13, डूंगरपुर में 12 और बांसवाड़ा में 9 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उदयपुर जिले में अब तक 8428 संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 584 एक्टिव केस हैं।
अन्य खबरों के लिए होम पेज http://www.arlivenews.com पर जाएं।
