जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में कोरोना का कहर बरकरार है। आज राजस्थान में फिर कोरोना विस्फोट हुआ। आज एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 2549 केस पाए गए हैं। यह आंकड़ा मार्च के बाद से अब तक एक दिन में आए कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे ज्यादा है। राजस्थान में आज 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 34 हजार 907 हो गयी है। वहीं अब तक 2116 लोगों की मौत हो चुकी है। 20168 एक्टिव केस हैं। आज सर्वाधिक जयपुर में 519, जोधपुर में 346, अजमेर में 210, अलवर में 205, कोटा में 203, बीकानेर में 197 संक्रमित पाए गए हैं।
उदयपुर में 426 एक्टिव केस
उदयपुर संभाग के उदयपुर जिले में आज 82 संक्रमित पाए गए हैं। उदयपुर में संक्रमितों की संख्या 7917 हो गयी है। इसमें 426 एक्टिव केस हैं।
