उदयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 2151 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख से पार होकर 1 लाख 50 हजार 467 हो गयी है। इसमें 21351 एक्टिव केस हैं। राज्य में आज 16 जिलों में 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
राज्य में आज सर्वाधिक जयपुर में 473, जोधपुर में 329, बीकानेर में 261, अलवर में 185, उदयपुर में 126, भीलवाड़ा में 120, अजमेर में 90, सीकर में 64 और पाली में 50 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अन्य जिलों में आज 50 से कम संक्रमित मिले हैं।
उदयपुर में अब तक 119 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई
उदयपुर संभाग के उदयपुर जिले में 126, डूंगरपुर में 46, राजसमंद में 32, चित्तौड़गढ़ में 31, बांसवाड़ा में 10 और प्रतापगढ़ में 4 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
आज उदयपुर के 126 कोरोना संक्रमितों में 96 शहरी क्षेत्र और 30 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। आज की रिपोर्ट में 7 कोरोना वाॅरियर्स संक्रमण की चपेट में आए हैं, 35 क्लोज काॅन्टेक्ट से हुए संक्रमित हैं, 83 संक्रमण के नए मामले हैं और 1 प्रवासी भी संक्रमित हुआ है। जिला रिपोर्ट के अनुसार अब तक उदयपुर में 119 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 5244 कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें 429 एक्टिव केस हैं।
अन्य खबरों के लिए होम पेज http://www.arlivenews.com पर जाएं
