जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज 1553 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 86227 हो गयी है। इसमें 13912 एक्टिव केस हैं। आज राज्य में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 23 लाख 92 हजार 144 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
आज सर्वाधिक संक्रमित जयपुर में 370 और जोधपुर में 191 निकले हैं। इसके अलावा कोटा में 160, अजमेर में 77, अलवर में 76, बीकानेर में 67, झालावाड़ में 66, पाली में 64 संक्रमित मिले हैं। स्टेट लिस्ट के अनुसार उदयपुर संभाग के डूंगरपुर में 52, चित्तौड़गढ़ में 49, उदयपुर में 32, बांसवाड़ा में 10, राजसमंद में 4 और प्रतापगढ़ में 3 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, उदयपुर में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई हे।
