जयपुर,(ARLive news)। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में आज 217 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। इसमें अकेले महाराष्ट्र में आज 139 मौतें हुई हैं, जो एक प्रदेश में अब तक की सर्वाधिक मौतें हैं। वहीं देश में आज 7269 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इससे देश में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 33 हजार 991 हो गयी है। अब तक देश में 6580 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 1 लाख 15 हजार 107 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पतालों में उपचार जारी है।
राजस्थान में आज 222 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीं 5 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार से अधिक होकर 10084 हो गयी है। आज प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक मामले जोधपुर में 51, भरतपुर में 42, झालावाड़ में 24, पाली में 19, सीकर में 17, जयपुर में 16, राजसमंद में 12, सिरोही में 10, नागौ में 9, झुंझुनू में 8, बारां में 4, भीलवाड़ा में 3, कोटा में 2, उदयपुर में 1, सवाईमाधोपुर में 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजस्थान में आए दूसरे राज्य देष के 3 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अजमेर में 2, सवाईमाधोपुर में 1, जयपुर में 1 मरीज ने दम तोड़ दिया है। हालां कि राज्य में 10084 संक्रमितों में 2507 एक्टिव केस हैं। 7359 ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 218 हो गयी है।
आज उदयपुर में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संख्या 577 हो गयी है। उदयपुर में 507 लोग ठीक हो चुके हैं, ऐसे में अभी 66 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस हैं।