लॉकडाउन-4 नए रंगरूप में होगा
नयी दिल्ली,(ARLive news)। नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रूपए के पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। ऐसे में कोरोना संकट के समय पहले जो घोषणा की थी, आरबीआई ने जो रियायतें दी, सभी कुछ मिलाकर 20 लाख करोड़ रूपए आर्थिक पैकेज रहेगा। इसमें देष के हर वर्ग लघु, मध्यम, कुटीर, एमएसएमई सभी वर्ग के व्यापारियों का ध्यान रखा है। पैकेज में किसके लिए क्या-क्या व्यवस्था है, इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों ने अपील की कि देश को कोरोना संकट के समय लोकल प्रोडक्ट ने ही बचाया है। लोकल ने ही जरूरतों को पूरा किया है। आज देश में हर दिन 2 लाख पीपीई किट और 2 लाख एन-95 मास्क बन रहे हैं। ऐसे में देशवासियों ने अपील है कि वे लोकल बनाए जा रहे उत्पाद ही खरीदें और उन पर गर्व कर उन्हें प्रचारित भी करें। ताकि हमारे प्रोडक्ट लोकल न रहकर ग्लोबल बनें। इसी से डिमांड-सप्लाई की चेन भी पूरी होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन-4 की जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी। सभी राज्यों से सुझाव आ रहे है, यह लॉकडाउन बिलकुल नए रंग-रूप में होगा। जिसमें हम मास्क लगाएंगे, दो गज की दूरी भी रखेंगे, लेकिन कोरोना के इस संकट में हमारा रास्ता अवरूद्ध नहीं होने देंगे।