जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गयी। यह एक दिन में अब तक की मृतकों की सबसे अधिक संख्या है। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गयी है। रविवार को 102 नए संक्रमितो की पुष्टि हुई, इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2185 हो गयी है।
प्रदेश में कुल संक्रमितों में 629 ठीक हो चुके हैं और इनमें 263 को तो डिस्चार्ज भी किया जा चुका हे। मृतकों में जयपुर में 2, जोधपुर में 3, सीकर में 1 संक्रमित की मौत हुई है, वहीं एक 16 वर्षीय किशोर की मौत भी हुई है। यह किशोर यूपी के आगरा की रहने वाली थी और 25 मार्च को एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। घाटगेट क्षेत्र से एक 50 साल के व्यक्ति को 25 अप्रेल को ही कोरोना संदिग्ध के तौर पर अस्पताल लाया गया था। आज सुबह इनकी मौत हो गयी। इनकी मौत के बाद इनके रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।