उदयपुर,(ARLive news)। राज्य पुलिस की एटीएस की उदयपुर यूनिट ने 1 लाख 20 हजार 500 रूपए के 241 नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। ये दोनों आरोपी 500-500 की नकली करेंसी के नोट मार्किट में चलाने के लिए नीमच की तरफ जा रहे थे।
एटीएस एडिएसपी अंजना सुखवाल ने बताया कि गंगवार निवासी नारायण सेन पुत्र रमेश सेन और सेमलिया, गंगरार निवासी सत्तू पुत्र किशनलाल सेन को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 लाख 20 हजार 500 रूपए कीमत के नकली नोट बरामद किए हैं। सभी नोट 500-500 के नोट की करेंसी के हैं।
एटीएस कांस्टेबल तेजेन्द्र सिंह को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि चित्तौड़गढ़ में हाईवे से दो बदमाश संदिग्ध बाइक पर नकली नोट लेकर नीमच की तरफ जा रहे हैं। इस पर उदयपुर से हेडकांस्टेबल मोजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल तेजेन्द्र सिंह और दुर्गा सिंह की टीम मौके पर रवाना हुई। टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध बदमाश एनफील्ड बाइक पर जाते दिखायी दिए। इस पर एटीएस टीम ने उनका पीछा किया और टोल नाके के पास दोनों को रोक लिया। तलाशी में आरोपियों की पेंट की जेब से अंदर की तरफ एक थैली लटकी हुई मिली, जिसमें 500-500 के नकली नोट रखे हुए थे। गिनती करने पर 1 लाख 20 हजार 500 रूपए के नकली नोट पाए गए। इस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली नोट जब्त किए गए।
कहां से लाए नकली नोट पूछताछ जारी
एटीएस टीम ने आरोपियों को चित्तौड़गढ़़ के चंदेरिया थाने में सुपुर्द कर दिया है और मामला दर्ज कराया है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि यह नोट कहां से लाए, किस तरह से नकली नोट छापे गए और कहां-कहां मार्केट में चलाने थे। आरोपियों से इनके गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी पड़ताल की जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी क्या पहले भी इस प्रकार से नकली नोट मार्किट में चला चुके हैं।
500 के नोट को स्कैन कर बनाए गए है नकली नोट
एटीएस द्वारा की गयी प्राथमिक पड़ताल के अनुसार बरामद हुए 500-500 की करेंसी के 241 नकली नोट स्कैन किए हुए हैं। नोटों पर लिखे नंबर एक ही हैं। जैसे एक नोट में 498 नंबर लिखा है, तो करीब 50 नोटों पर 498 नंबर ही लिखा है। इससे प्रथम दृष्ट्या अनुमान है कि बदमाशों ने ये नकली नोट स्कैन कर तैयार किए हैं।