फिल्मों और विज्ञापनों में लीड रोल कर चमका रही उदयपुर का नाम
उदयपुर। झीलों की नगरी में सिर्फ खेल प्रतिभाएं ही रिकाॅर्ड बनाकर जिले का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि एक लिटिल स्टार ऐसी भी है, जो अपने अभियन कला से उदयपुर का नाम बाॅलीवुड, विज्ञापन क्षेत्र में चमका रही है। उदयपुर की यह बच्ची अद्विता टांक है। अद्विता अपनी उम्र से ज्यादा काम कर चुकी हैं। अद्विता अपनी अभिनय कला के बलबूते पर न सिर्फ अमेजोन जैसी आॅनलाइन मार्केट के लिए एड कर चुकी हैं,बल्कि दो दिन पहले रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में अभिनेत्री (सानिया मल्होत्रा) बड़की के बचपन का रोल भी निभाया है।
अद्विता के पिता अरूण टांक ने बताया कि अद्विता की उम्र 6 साल है, वह फतहपुरा स्थित सेंट मेरीज में सैकंड क्लाज की स्टूडेंट है। पढ़ने में होशियार होने मे साथ ही वह स्कूल की अन्य एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेती है और इतनी छोटी से उम्र में उसे अभिनय के अलावा एंकरिंग का भी शौक है। अद्विता की पहली बाॅलीवुड मूवी 28 सितंबर को ही रिलीज हुई है और इसको लेकर वह काफी उत्सुक भी हैं।
बच्चों की पसंदीदा मैगी भी चख चुकी हैं अद्विता
: गत वर्ष अमेजोन के आईपीएल एड चौंकपुर के चीते में काम किया।
: दो मिनट मैगी नूडल्स का हाल ही मैगी एड किया।
: पटाखा फिल्म में बड़की के बचपन का रोल किया।
: अमेजोन के हाल ही शूट हुए दीपावली एड में भी नजर आएंगी।