उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना को नमन करने के लिए पराक्रम पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. ऋतु मथारु ने भारतीय सशस्त्र बलों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रसेवा के लिए छात्राएं समर्पित भाव से कार्य करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 17वीं जाट बटालियन के बीच कर्नल दीपक रामपाल ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का दायित्व भारतीय सेना का है एवं वह अपने इस कार्य के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंनें अपने उद्बोधन में सेना के अदम्य साहस एवं पराक्रम से सम्बन्धित घटनाओं से परिचय करवाया। कर्नल रामपाल ने महिलाओं के लिए सेना में रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की तथा इससे सम्बन्धित उनकी जिज्ञासाओं के उत्तर दिये।
राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डा. विनिता कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में छात्राओं को संवेदनशील बनाने के लिए सैन्य अधिकारियों एवं विद्यार्थियों में संवाद आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी डा. संगीता माहेश्वरी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. वन्दना मेघवाल ने किया। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।