पटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या राय की शादी में आने वाले हर आम और खास के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस विवाह समारोह में जहां आधुनिकता देखने को मिल रही है, वहीं परंपरा का भी निर्वाह किया जा रहा है।